HINDI SHAYARI-DARD Shayari LINES in Hindi HEART Touching shayari FOR Whatsapp AND Facebook |यहा आपको हिंदी मे लिखी शायरी Lines ही मिलेगी |जो आपको पसंद आएगी |अगर आपको पसंद आए तो Share करे | Thanks For Visiting Hindi Shayari Page
You are searching New Shayari IN Sad Love And Romantic Here is Unlimited HINDI Shayari Lines For Your Love And Feeling. All Type HINDI SHayari Status Updated Daily, I Hope You Like HINDI Shayari Daily Updated  
Aik shakss dekha hai maine aayine main,
 Khafa duniya se hai kalaam khud se nahin karta.. Copy Status  
 Share On Whatsapp 
Kitna Badlun Khud Ko Tere Liye,
 Kuch To Mere Andar Mera Rehne De! Copy Status  
 Share On Whatsapp 
मैं कैसे सर्द हाथों से उसके गाल छूता था,
 दिसम्बर में उसे मेरी शरारत याद आएगी. Copy Status  
 Share On Whatsapp 
बड़े सलीक़े से यह कह के ज़िन्दगी गुज़री
 हर एक शख़्स को मरना ज़रूर पड़ता है Copy Status  
 Share On Whatsapp 
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
 उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है Copy Status  
 Share On Whatsapp 
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा
 तुम्हारे बाद किसी की तरफ़ नहीं देखा
 
 ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम*है
 तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा Copy Status  
 Share On Whatsapp 
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे
 कभी आना हमारी बस्ती तुम्हे अपना घर दिखाएँगे ! Copy Status  
 Share On Whatsapp 
भरोसा मत करो साँसों की डोरी टूट जाती है
 छतें महफ़ूज़ रहती हैं हवेली टूट जाती है Copy Status  
 Share On Whatsapp 
ये सच है नफ़रतों की आग ने सब कुछ जला डला
 मगर उम्मीद की ठंडी हवायें रोज़ आती हैं Copy Status  
 Share On Whatsapp 
मिट्टी में मिला दे की जुदा हो नहीं सकता
 अब इससे जयादा मैं तेरा हो नहीं सकता
 
 दहलीज़ पे रख दी हैं किसी शख़्स ने आँखें
 रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता
 
 बस तू मेरी आवाज़ में आवाज़ मिला दे
 फिर देख की इस शहर में क्या हो नहीं सकता Copy Status  
 Share On Whatsapp 
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
 मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना Copy Status  
 Share On Whatsapp 
चाहने वालों ने कोशिश तो बहुत की लेकिन
 खो गया मैं तो कोई ढूँढ न पाया मुझको Copy Status  
 Share On Whatsapp 
मेरी ख़्वाहिश थी की मैं रौशनी बाँटू सबको
 जिंदगी तूने बहुत जल्द बुझाया मुझको Copy Status  
 Share On Whatsapp 
शुक्रिया तेरा अदा करता हूँ जाते-जाते
 जिंदगी तूने बहुत रोज़ बचाया मुझको Copy Status  
 Share On Whatsapp 
बंद कर खेल-तमाशा हमें नींद आती है
 अब तो सो जाने दे दुनिया हमें नींद आती है
 
 डूबते चाँद-सितारों ने कहा है हमसे
 तुम ज़रा जागते रहना हमें नींद आती है
 
 दिल की ख़्वाहिश की तेरा रास्ता देखा जाए
 और आँखों का ये कहना नींद आती है
 
 अपनी यादों से हमें अब तो रिहाई दे दे
 अब तो जंज़ीर न पहना हमें नींद आती है
 
 छाँव पाता है मुसाफ़िर तो ठहर जाता है
 ज़ुल्फ़ को ऐसे न बिखरा हमें नींद आती है Copy Status  
 Share On Whatsapp 
दौलत से मुहब्बत तो नहीं थी मुझे लेकिन
 बच्चों ने खिलौनों की तरफ़ देख लिया था Copy Status  
 Share On Whatsapp 
एक ख़ौफ़-सा रहता है मेरे दिल में हमेशा
 किस घर से तेरी याद न जाने निकल आए Copy Status  
 Share On Whatsapp 
बस तेरी मुहब्बत में चला आया हूँ वर्ना
 यूँ सब के बुला लेने से  नहीं आता Copy Status  
 Share On Whatsapp 
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
 वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता Copy Status  
 Share On Whatsapp 
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
 और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता Copy Status  
 Share On Whatsapp 
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया
 इतने घुटने टेके हमने, आख़िर घुटना टूट गया
 
 देख शिकारी तेरे कारण  एक परिन्दा टूट गया,
 पत्थर का तो कुछ नहीं बिगड़ा, लेकिन शीशा टूट गया
 
 घर का बोझ उठाने वाले बचपन की तक़दीर न पूछ
 बच्चा घर से काम पे निकला और खिलौना टूट गया
 
 किसको फ़ुर्सत इस दुनिया में ग़म की कहानी पढ़ने की
 सूनी कलाई देखके लेकिन, चूड़ी वाला टूट गया Copy Status  
 Share On Whatsapp 
टपकती है #निगाहों  से #बरसती है अदाओ से
 
 कौन कहता है #मुहोब्बत  #पहचानी नहीं जाती  Copy Status  
 Share On Whatsapp 
मैं सर-ऐ- बाजार बेचता रहा #झुमकों का गुच्छा............
 
 वो एक #नथनी पहने नाक में मेरा #दिल 💓ख़रीद ले गयी. Copy Status  
 Share On Whatsapp 
तेरी याद मेरे ख़याल  से #ब्याही  हुई है
 
 खुदा करे ये #जोड़ा  हमेशा #सलामत रहे. Copy Status  
 Share On Whatsapp 
#फिक्र बता रही है #मुहोब्बत ज़िंदा है........................
 
 .......................#फ़ासलों से कह दो #गुरूर  ना करे.. Copy Status  
 Share On Whatsapp 
 
 			
Hindi Status 
				
		
Punjabi Status 
				
Video status