HINDI SHAYARI-DARD Shayari LINES in Hindi HEART Touching shayari FOR Whatsapp AND Facebook |यहा आपको हिंदी मे लिखी शायरी Lines ही मिलेगी |जो आपको पसंद आएगी |अगर आपको पसंद आए तो Share करे | Thanks For Visiting Hindi Shayari Page You are searching New Shayari IN Sad Love And Romantic Here is Unlimited HINDI Shayari Lines For Your Love And Feeling. All Type HINDI SHayari Status Updated Daily, I Hope You Like HINDI Shayari Daily Updated

रात खामोश हैं,चाँद मदहोश है।
थाम लेना मुझे,जा रहा होश है।
मिलन की दास्तां,धड़कनो की जुबां
गा रही है जमीं,सुन रहा आसमां।।

Share On Whatsapp

वक्त के तकाजे चैन नही लेने देते,
हर रोज इक नई मुसीबत, पुराने जख्म भरने नही देते
उड़ने का शौक तो हमे भी है,इन परिंदों की तरह
पर हर कदम पत्थरों की चोट,
उफ़! गिरकर संभलने नही देते

Share On Whatsapp

कौन कहता है मौत बुरी चीज हैं,
उसे पाने के लिए तो पूरी जिंदगी खपानी पड़ती है।

Share On Whatsapp

मैं एक ढ़लती हुई शाम उसके नाम लिख रहा हूँ।
एक प्यार भरे दिल का कत्लेआम लिख रहा हूँ।
ता उम्र मैं करता रहा जिस शाम उसका चर्चा,
मैं आज उसी शाम को नाकाम लिख रहा हूँ ।
सोचा था न जाऊँगा जहाँ उम्र भर कभी भी,

Share On Whatsapp


आकाश के माथे पर तारो का चरागम है,
पहलु में मगर मेरे जख्मो का गुलिस्ता हैं।
आँखों से लहू टपका दामन में बहार आई,
मै और मेरी तन्हाई।।

Share On Whatsapp

बहुत लम्बी खामोशी से गुजरा हूं मैं,
किसी से कुछ कहने की कोशिश में।

Share On Whatsapp

वो यादे वो बाते,
वो वादे वो राते,
कुछ ख्वाब नये,
कुछ अश्क नये,
पर प्रीत बड़ी सयानी हैं,,,
कुछ जख्म अभी ताजे है,
कुछ की बस निशानी है....!!

Share On Whatsapp

थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी थी मुझसे,
वरना इतना वक्त तो न लगता
सिर्फ एक दिल तोड़ने में।

Share On Whatsapp


कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें।
जब से ये फर्क जाना, जिंदगी आसान बहुत हो गई।।

Share On Whatsapp

अरमां सुलगते है सिने में चिता जैसे,
कातिल नजर आती है दुनिया की हवा जैसे।
रोती है मेरे दिलपर बजती हुई शहनाई,
मैं और मेरी तन्हाई।।

Share On Whatsapp

मुहब्बत मुकम्मल होती
तो ये रोग कौन पालता,
अक्सर अधूरे आशिक ही
शायर हुआ करते हैं।

Share On Whatsapp

कभी खामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे।
मैं उतना ही याद आऊंगा,जितना मुझे भुलाओगे।।

Share On Whatsapp

बेशक हम आशिक हैं
लाख दावा-ए-होश करते हैं,
पर उनका क्या करें जो
नजरों से मदहोश करते हैं।

Share On Whatsapp

सर उठा दूँ तो मुझसे कतराते है लोग,
झुका दू सर तो नजरो से भी गिराते है लोग।
बहुत मुश्किल है ज़माने के साथ चलना,
दिल में हैं कुछ और,जबां पे कुछ और लाते है लोग।।

Share On Whatsapp

ये फूल से चेहरे है, हँसते हुए गुलदस्ते
कोई भी नही अपना ,बेगाने है सब रस्ते।
राहे भी तमाशाई,मैं और मेरी तन्हाई।।

Share On Whatsapp

धड़कनो में छुपी ये आवाज है,
कैसा ये गीत है,कैसा ये साज है,
कैसी ये रात है,क्या ये राज हैं।।

Share On Whatsapp

नही चाहता टकराना रास्ते के रोड़ों से,
पर नही पता कौन शील, कौन भगवान है।
सर से निकल रहे कभी धुप, कभी छाँव के बादल;
लेकिन चेहरे पर मुस्कान है।।

Share On Whatsapp

शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा,
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा।
पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था,
जिस्म जल जाएँगे जब, सर पे न साया होगा।

Share On Whatsapp

दीवाना पूछता है यह लहरों से बार बार,
कुछ बस्तियाँ यहाँ थीं बताओ किधर गयीँ।
अब जिस तरफ से चाहे गुजर जाए कारवां,
वीरानियाँ तो सब मिरे दिल में उतर गयीं।।

Share On Whatsapp

वक्त ने किया क्या हंसी सितम
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम ।
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
इक राह पर चल के दो कदम ।

Share On Whatsapp

ज़रा सा क़तरा कहीं आज गर उभरता है
समन्दरों ही के लहजे में बात करता है
ख़ुली छतों के दिये कब के बुझ गये होते
कोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है

Share On Whatsapp

कुछ मुकद्दर तेरा भी है, कुछ मुकद्दर मेरा भी
कुछ रगो में लहू दौड़ते, कुछ रगो में पानी हैं
दिल को दिलासा देने की ये रीत बड़ी पुरानी है।किया है प्यार जिसे हमने जिंदगी की तरह,
वो आसरा भी मिला हमको अजनबी की तरह।

Share On Whatsapp

आखिरी रात बस अब गुजरने वाली है
रहने दो,छेड़ो मत चश्म को
अब खुलकर बह लेने दो।
वक्त का तकाजा आज हावी है
पर मोहब्बत कब हारने वाली है।।

Share On Whatsapp

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है

Share On Whatsapp

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

Share On Whatsapp



Hindi Status

2 Line Status Hindi Shayari Status Images Hindi Status Hindi Status Images Sad Hindi Status Facebook Status Funny Hindi Status Romantic Hindi Status Goodlines Thoughts Status Love Hindi Status Sad Hindi Status New Hindi Status Rakshabandhan Hindi Status Whatsapp Hindi Status Hindi Attitude Status Hindi Shayari Funny Hindi Jokes Romantic Hindi Status Pappu Funny Jokes

Punjabi Status

Punjabi Video status Punjabi Status Dharmik Video status Punjabi New Status Punjabi Status Images Gurpurab Status Punjabi Jokes Punjabi Attitude Status Punjabi Shayari Punjabi Gaint Status Punjabi Fonts Status Punjabi whatsapp Status Punjabi Songs Lyrics

Video status

Christmas Video Status RAP Video status EID VIDEO Status Republic Day Video Status Birthday Video Status Hindi Old Song Status Diwali Video status Sad Video status Maa Video status Punjabi Sad Video status Motivational Video status Dharmik Video status Mahakaal Video status Punjabi Video status Rakhi Video status

More Categories