2 Line Shayari Status Provide Very Heart Touching Lines For Shayari Lovers ,Two Lines Hindi status And Famous Shayari Words For Sharing
दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो
गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना कि
कसूर किसका था??
Copy Status
Share On Whatsapp
जुल्फों को फैला कर जब कोई महबूबा
किसी आशिक की कब्र पर रोती है …
तब महसूस होता है कि मौत भी कितनी
हसीं होती हे Copy Status
Share On Whatsapp
यहाँ हजारों शायर है जो तख़्त बदलने
निकले है,
कुछ मेरे जैसे पागल है जो वक़्त बदलने निकले
है,….. Copy Status
Share On Whatsapp
जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा
मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के
जाऊँ” Copy Status
Share On Whatsapp
किस किस को बताएँगे
जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने
के लिए आ। Copy Status
Share On Whatsapp
इक पल में इक सदी का मज़ा हमसे पूछिए,
दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हमसे पूछिए भूले हैं रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
क़िस्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए। Copy Status
Share On Whatsapp
गम इस बात का नही कि तुम बेवफा निकली,
मगर अफ़सोस ये है कि,
वो सब लोग सच निकले,
जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा करता था!! Copy Status
Share On Whatsapp
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थीं वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और की हिस्से की तक़दीर थीं वो| Copy Status
Share On Whatsapp
अपनी ज़िन्दगी में मुझ
को करीब समझना;
कोई ग़म आये तो उस ग़म में
भी शरीक समझना;
दे देंगे मुस्कुराहट आँसुओं के
बदले;
मगर हज़ारों में मुझे थोड़ा
अज़ीज़ समझना। Copy Status
Share On Whatsapp
बहुत ख़ास थे कभी
नज़रों में किसी के हम भी;
मगर नज़रों के तकाज़े बदलने
में देर कहाँ लगती है। Copy Status
Share On Whatsapp
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये
ग़म आते हैं;
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम
आते हैं। Copy Status
Share On Whatsapp
अजीब रंग का मौसम
चला है कुछ दिन से;
नज़र पे बोझ है और दिल
खफा है कुछ दिन से;
वो और थे जिसे तू जानता
था बरसों से;
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा
है कुछ दिन से। Copy Status
Share On Whatsapp
लिख रहा हूँ अंजाम
जिसका कल आगाज़
आएगा;
मेरे लहू का हर एक क़तरा
इंक़लाब लाएगा;
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये
वादा है तुमसे मेरा कि;
मेरे बाद वतन पे मरने वालों
का सैलाब आएगा। Copy Status
Share On Whatsapp
चाँद उतरा था हमारे आँगन में,
ये सितारों को गवाँरा ना हुआ,
हम भी सितारों से क्या गिला करें,
जब चाँद ही हमारा ना हुआ Copy Status
Share On Whatsapp
किसी को मिल गया मौका,
बुलन्दियों को छूने का,
मेरा नाकाम होना भी किसी के काम
तो आया। Copy Status
Share On Whatsapp
ए दिल अब तो होश मैं आ…..
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं….
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे
तुला है….. Copy Status
Share On Whatsapp
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं
होता..
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं
होता..
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो..
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं
होता... Copy Status
Share On Whatsapp
सुबह कब हुई कब शाम ढली कुछ भी यादं नही
धुंधले है यादों के साये उसकी गली भी यादं नही
रोज की उलझने रोज ही सुलझानी है मुझे
कब हुई केसे हुई छोटी सी ख़ता यादं नही
मेने तो यूही की थी इन बहारो से दिल्लगी
कब मेरे आंगन मे आके ठहरी खिज़ा यादं नही. Copy Status
Share On Whatsapp
तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं.....!!
तुझे देख कर देखूँ ओर कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं.. Copy Status
Share On Whatsapp
आज उसकी एक बात ने मुझे मेरी गलती
की यूँ सजा दी…
छोड़ कर जाते हुए कह गई,
जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता तो मुझ से
मोहब्बत क्यूँ की… Copy Status
Share On Whatsapp
..उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ
खुदा..
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे.. Copy Status
Share On Whatsapp
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया.तू मेरे जनाज़े को कन्धा मत देना,
कही ज़िन्दा ना हो जाऊँ फिर तेरा
सहारा देख कर … Copy Status
Share On Whatsapp
कितनी झुठी होती है, मोहब्बत की
कस्मेँ….
देखो तुम भी जिन्दा हो, मैँ भी जिन्दा
हूँ… Copy Status
Share On Whatsapp
अगर नींद आये तो सो जाओ,
रातों को जागने से बिछड़े हुए लौटा नहीं करते। Copy Status
Share On Whatsapp
Kamliye je beawafa di vakhri dunia hundi tan...
Tu othe di rani huna c... Copy Status
Share On Whatsapp
Hindi Status
Punjabi Status
Video status